dreamer

dreamer

Tukron mein Zindagi

Nov-2009
Tukron Mein Zindagi

Tukron mein soya main
Tukron mein jaagi tum
Lamhon ke dhagon ke
Ek koney mein main pada raha
Ek koney mein tum
Aur yun hi raat aankhon mein kaat di

Itna bhi naa ho saka
ki November ki gungunati chandni raat mein
main bhagkar tumhare paas jaata
pahunch jaata tere us sirhaney tak
jahan tum chup-chap soti rahi
mere sapno mein khokar
jahan aadhi raat tak
tum mujh hi se mere khabar ki raah dekhti rahi
aur aankhen kholkar soti rahi
mere hi wazood ke ehsaas ko mahsooshtey huye
mila to nahin howunga par ?
kyonki main lamhon ke dhagey ke doosrey sirey mein tha.

Dar-asal intezaar to hum dono hi kartey rahey
Ek dusrey ke karib aaney ka
Magar kadam jahan ke tahan padey rahey
Kyoki ret pe chalney ka darr hum dono ko tha
Pair taley ki zameen ko
Dono khona nahin chahatey they
Chahat bhi ajib ki zameen bhi na sarkey
Aur kadam bhi na khiskey

Aise mein phir kahan ka karwaan banta
Karwaan ke liye kum se kum do ka hona zaroori hai
Ek se sirf akela bana ja sakta hai
Aur do ho to bhi
Karwaan baney aisa to nahi hai.
Dhagon ke do sirey bhi bankey dono rah saktey hai
Magar zindagi ki gaanth banney ke liye
Dono siron ka milna zaroori hai
Nahi to dhagon ke do sirey jitney bhi door jayen
Hamesha rail ki patri ki tarah chaltey hi jayengey
Chaltey hi jayengey
Dono ke darmiyaan ka fasla
Bin katey
Zindagi kaatna bhi koi zindagi nahi hai
Zindagi ko Zindagi ki tarah jeena zaroori hai
Jahan zindagi BADI to honi chahiye
LAMBI nahi-hai na?

-Narayan Gautam, November’2009

1 comment:

  1. ' चोर '

    चुराकर रेस्तोरां में मैने सिर्फ तुम्हे सिर्फ चूमा भर नहीं था
    ज़िन्दगी से कुछ लम्हें चुराएँ थे
    मेरी जगह किसी और के नाम तुमने कर दिए थे जो सालों-साल
    उन सालों से बचे-कुचे कुछ पल चुराएँ थे
    और चुराएँ थे वो लम्हें
    जिन्हें वक़्त की खामोश अंतराल में शायद जो तुमने मेरे लिए छोड़ रखा था
    मेरे इंतजार में !
    तुम्हे मालूम था कि मैं तुम्हारे कल का इक लम्हा बनकर आऊंगा
    और फिर चुपके से तुम्हारे खामोश-लम्हें में समा जाऊंगा
    समा जाऊंगा मैं तुममे बनकर ऐसा लम्हा
    जिसे तुम न छुपा सकोगी और न हि दिखा
    सिर्फ हर रोज़ महसूस करोगी !
    कभी-कभी सोचता हूँ
    न जाने तुमने आँखों के कैनवस में
    काजल से यह किसकी इक एबसट्रयाक्ट तस्वीर सालों-साल से बनाने की कोशिश की है
    तस्वीर भी ऐसी कि सब धुंधला सा दीखता है
    मगर तुम हो कि रंगती ही जा रही हो,
    रंगती ही जा रही हो उस इमरोज़* की तरह
    जिसने अमृता को अपनी ज़िन्दगी कि तस्वीर बना ली थी
    मैने तुम्हारे उन्हीं रंगों में से कुछ रंग चुराए हैं
    और हम दोनों कि तस्वीर को रँगा है
    ज़िन्दगी की इस नयी तस्वीर में मैं हूँ तुम्हारे साथ !

    तुम किसके लिए क्या थी या अब क्या हो
    न जानता हूँ न जानने की ख्वाहिश है
    सिर्फ जानता हूँ तुम मेरे लिए क्या हो और मैं क्या हूँ तेरे लिए अब
    तुम्हें भी मेरे इस एहसास का एहसास है ये मुझे भी है मालूम
    महसूस करता हूँ जब
    मैं और तुम 'हम' बनते हैं कभी-कभी
    जब सिर्फ बदन की खुशबू हमारे दरम्याँ रहती है
    जब सन्नाटा बोलता है तुम्हारी डूबने की सिसकियों में
    और जब मैं खो जाता हूँ तुम्हें पाकर
    न महसूसती मुझे तुम तो
    न लिखती हवाओं में मेरा नाम
    न बारिश में घुटने तक साड़ी खींचे और मुँह में पल्लू दबाये
    मुझसे भीगने के लिए भीगती हुई चली आती
    और न दिसंबर की कांपती सर्दी में
    मुझसे जुड़कर पसीने में भीग जाती

    चुराएँ हैं कुछ गर्मियों की दोपहरी
    जब धूप से लड़कर
    मेरे बुलाने पर अपने साथ
    सिर्फ माथे का पसीना लेकर आई थी तुम
    चाहता हूँ तुम्हे बार-बार बुलाऊँ इसी तरह
    और मैं उस थे के पसीने को चुराकर और फिर जोड़कर बनाऊं एक माला
    जो रहे हमेशा तेरे दिल के पास
    तेरे दिल के पास सुनूँ तेरी धड़कन
    और तेरे सीने पे सर रखकर अपना नाम सुनता रहूँ ताउम्र
    इसलिए चुराएँ थे मैंने तेरे वो कैन्वस के रंग , वो बारिश, वो दोपहरी , वो पसीना और वो कुछ लम्हें
    क्या मैं चोर हूँ?

    नारायण गौतम ,कलकत्ता
    २८ अप्रैल २०१२

    ReplyDelete